कहानी दो वीर योद्धाओं की
ये दो वीर योद्धाओं अल्लूरी सीता रामा राजू और कौमाराम भीम की जीवन पर आधारित मूवी है। जो स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से लड़े और वीरगति को प्राप्त हुए ।
कोमाराम भीम का किरेदार साउथ के सुपर स्टार हीरो रामचरण द्वारा निवाया गया है।
अल्लूरी सीतारामा राजू का किरेदार को साउथ के मेगा स्टार हीरो जूनियर NTR द्वारा निभाया गया है।
हैदराबाद के निजाम मनमौजी नियम और आदिवासियों के साथ गलत बर्ताव के खिलाफ आवाज उठाई और अंततः वीरगति को प्राप्त हुए । इन्होंने 1940 में जल जंगल और जमीन का नारा दिया था
कोमाराम भीम हैदराबाद के निजाम और इस्लाम के नियमों के खिलाफ थे मगर आर आर आर फिल्म के मोशन पोस्टर में कोमाराम भीम को मुस्लिम किरदार में दिखा दिया गया है
इन दोनों सुपरस्टार के अलावा बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आएगी।
RRR फिल्म का बजट लगभग ₹400 करोड़ बताई जा रही है। इस फिल्म को एस.एस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. RRR ka release date 28/04/2022