रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है और 2022 में रक्षाबंधन किस दिन मनाया जाएगा | Rakshabandhan 2022

Rate this post

Rakshabandhan 2022: भारतवर्ष में हिंदू धर्म में बहुत सारे व्रत और त्योहार हैं इन सब में रक्षाबंधन भी एक प्रमुख त्यौहार है यह भाई और बहन के बीच के स्नेह का त्योहार है इस दिन भाई और बहन के स्नेह और प्यार देखते ही बनती है। रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म में भाई-बहन के स्नेह और प्यार का त्यौहार है रक्षाबंधन सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की प्रार्थना करती है और साथ ही भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन अपनी बहन को देता है रक्षाबंधन का धागा एक पवित्र धागा होता है जिसे बांधने में एक अटूट प्रेम स्नेह भाई बहन के दरमियान देखने को मिलता है।

रक्षाबंधन की शुरुआत कब और कैसे हुई

हिंदू धर्म ग्रंथ भविष्य पुराण में रक्षाबंधन का उल्लेख देखने को मिलता है इस पुस्तक के अनुसार देवताओं और दानवों में एक बार बहुत ही भीषण युद्ध छिड़ गया इस युद्ध में राक्षसों का प्रतिनिधित्व करने वाले बलि नामक असुर ने भगवान इंद्र पर विजय प्राप्त कर कर स्वर्ग पर आधिपत्य जमा लिया ऐसे में भगवान इंद्र की पत्नी सूची ने भगवान विष्णु से इस समस्या का निदान करने का आग्रह किया तो भगवान विष्णु ने एक धागा में कोयल बनाकर सूची को कहा कि इसे ले जाकर इंद्र के दाहिने हाथ में बांधों और उसकी सुरक्षा और सफलता की कामना करो ऐसा करने के बाद भगवान

इंद्र ने बलि को हराकर दुबारा स्वर्ग पर अपना आधिपत्य जमाया।

महाभारत काल से रक्षाबंधन का संबंध

रक्षाबंधन बनाने का एक और इतिहास तब आता है जब कौरवों के द्वारा भरी सभा में द्रोपति का चीरहरण हो रहा होता है और तिरुपति भगवान कृष्ण को पुकारती है भगवान कृष्ण आकर द्रोपति की लज्जा बचाते हैं इसके पश्चात द्रोपति अपने साड़ी की पल्लू को फाड़कर भगवान कृष्ण की कलाई पर बांध कर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती है इस तरह से रक्षाबंधन मनाने की शुरुआत हुई थी।

साल 2022 में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

इस साल यानी सन 2022 में सावन मास की पूर्णिमा की तिथि 11 अगस्त को सुबह 10:38 पर शुरू होकर 12 अगस्त सुबह 7:05 तक रहेगी सभी व्रत त्योहार उद्या तिथि में मनाए जाते हैं इसलिए रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को रहेगा और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 9:28 से लेकर रात 9:14 तक रहेगा रवि योग सुबह 5:48 में शुरू होकर सुबह 6:57 तक रहेगा अमृत काल शाम 6:55 से रात्रि 8:20 तक रहेगा।

2022 मैं रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है

इस साल 2022 में रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त दिन गुरुवार समय सुबह 9:28 से लेकर रात को 9:14 तक रहेगा।

Leave a Comment