झारखंड में मानसून कमजोर पड़ा

Rate this post

झारखंड में मानसून की अच्छी शुरुआत होने के बावजूद यह धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है । मौसम विभाग , रांची केंद्र की माने तो राज्य में 44 % कम वर्षा हुई है । रांची , खूंटी चतरा , गढ़वा, सिमडेगा , साहिबगंज में भी सामान्य से कम बारिश हुई है । धनबाद में भी लगभग 25 % कम बारिश रिकॉर्ड की गई है । कम बारिश होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है । और उनकी खेती पर बुरा असर होने के आसार हैं । मौसम विभाग रांची केंद्र के अनुसार मानसून 10 दिन पीछे चल रहा है। और किसानों की माने तो मानसून 15 दिन पीछे चल रहा है। यह लगभग 27 से लेकर 29 थक झारखंड में आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे सभी जिलों में फिर से बारिश होगी।

Leave a Comment