अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का धनबाद में भी व्यापक असर

Rate this post

गृह मंत्रालय द्वारा अग्निपथ योजना शुरू करने का पूरे देश में पुरजोर विरोध हो रहा है । इसी क्रम में सोमवार को विरोधियों द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है । भारत बंद के ऐलान को देखते हुए, धनबाद में भी एहतियातन सारे निजी और सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए । 11वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई ,और धनबाद के सारे मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स मॉल को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया । जगह जगह पर पुलिस और पारा मिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई ताकि उपद्रवियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई हिंसात्मक कार्यवाही ना कर सके। साथ ही साथ धनबाद के नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें, कहीं भी आने जाने से बचे। बाजार और सब्जी मंडी भी बंद रहेगी।

Leave a Comment