[2022] Jharkhand art |झारखण्ड की प्रमुख चित्रकलाएँ-Most important details.
भारतवर्ष के पूर्वी हिस्से में बिहार के दक्षिणी तथा बंगाल के पश्चिम में अवस्थित पठारी भू- भाग झारखण्ड के नाम से जाना जाता है । पहले यह दक्षिण बिहार के नाम से जाना जाता था, किन्तु 15 नवंबर 2000 को इसे भारत गणराज्य का 29 राज्य बना दिया गया है ।
यह राज्य खनिज संपदाओ से भरी हुई है साथ ही यह राज्य विभिन्न प्रकार की जनजातियो और उनकी परम्पराओ से भी परिपूर्ण है I यहाँ के लोग प्रकृति की पूजा करते है I यहाँ के लोगो का प्रकृति से प्यार देखते बनता है I
यहाँ की प्रमुख जनजातीय है मुंडा ,उराव,संथाल,खड़िया, करमाली इत्यादि I
कला का उद्देश्य भावनाओं, अनुभवों और विचारों को व्यक्त करना है जो भाषा की पहुंच से बाहर हैं। यह कला सौंदर्य, आनंद एवं प्यार के साथ न्याय गरिमा और प्रतिरोध को भी व्यक्त कर सकता है।