
Baal divas in hello kids dhanbad
हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल जोकि शालीमार धनबाद में स्थित है यहां पर सोमवार को बाल दिवस मनाया गया जिसमें की बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन कराया गया इसमें और म्यूजिकल चेयर का कंपटीशन भी करवाया गया था
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बहुत से टीचरों की मदद से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका नंदिनी ज्योति लक्ष्मी रहमानी इन सभी टीचर्स का बहुत बड़ा योगदान था
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चे जो इस में सफल हुए उनके नाम हैं शिविका साक्षी ईशान कविता इत्यादि
संस्थान के प्राध्यापक मोहम्मद इरफान खान ने कहा कि इस तरह के समारोह से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है और वह अपने सफल भविष्य के लिए कार्यरत हो सकते हैं सब कार्यक्रमों से बच्चों में एकता और आगे के लिए भविष्य के लिए तैयार करने के लिए यह अच्छा कदम है