रिया चक्रवर्ती ने drugs खरीद कर सुशांत सिंह राजपूत को दिया | Rhea Chakravarti bought drugs for Sushant singh Rajput

Rate this post

Rhea Chakravarti bought drugs for Sushant singh Rajput: एनसीबी ने आरोप लगाया है किरिया चक्रवर्ती ने जो आरोपी नंबर 10 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है सुशांत सिंह मर्डर केस में उन्होंने सेमल मिरिंडा, दीपेश सावंत और भी कई लोगों से गांजा की डिलीवरी प्राप्त की और फिर उसे सुशांत सिंह राजपूत को दे दिया। एनसीबी ने सुशांत सिंह सुसाइड मर्डर केस से जुड़े एक मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्राफ्ट चार्ज दायर किया है जिसमें इस मामले का खुलासा किया गया है।

एमसीबी एनसीबी के द्वारा सुशांत सिंह मर्डर केस से जुड़े ड्रग मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने आरोप दायर किया था जिसका विवरण मंगलवार को सार्वजनिक किया जया आरोप में बताया गया कि सभी आरोपियों ने मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2020 के बीच एक-दूसरे के साथ ड्रग्स की खरीद बिक्री का कार्य किया है।

रात आरोपों के अनुसार रिया का भाई ड्रग पेडलर से नियमित संपर्क में था और गांजा और चरस के आर्डर का लेनदेन मैं सन लिप्त था।

आपको बताते चलें कि सुशांत सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले फ्लाइट में सुसाइड कर लिए थे।

Leave a Comment