ganga sutlej express dhanbad | जुलाई महीने में 19 दिन नहीं चलेगी गंगा सतलज और दून एक्सप्रेस

Rate this post

ganga sutlej express dhanbad : उत्तर रेलवे ने रेल पटरियों के दोहरीकरण व नन इंटरलॉकिंग के कार्य को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है। इसी कारण से धनबाद से चलने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस व हावड़ा से ऋषिकेश तक जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस को दो जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है । वही फिरोजपुर से धनबाद आने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस को 4 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है। और ऋषिकेश से हावड़ा तक आने वाली दून एक्सप्रेस को भी 4 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है। साथ ही साथ टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस भी 20 जुलाई तक रद्द रहेगी।

ट्रेन के रद्द होने के कारण उतर भारत की तरफ सफर करने वाले लोगों को खासी दिक्कत आने वाली है ,साथी साथ जो लोग छोटे स्टेशनों जैसे गया, डेहरी, सासाराम ,बनारस की ओर जाने वाले लोग हैं, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment