रांची//पंद्रा ओपीडी प्रभार गुप्त सूचना के आधार पर गत 2 जुलाई को चोरी की गई हीरो वीडियो रजिस्ट्रेशन नंबर JH01BK-0713 स्कूटी को OTC ग्राउंड के करीब से 4 जुलाई के शाम बरामद किया। चौकी की घटना को अंजाम देने वाले गौतम पंडित को धारा 379 भादवी के तहत आज जेल भेज दिया गया।गौतम पंडित हेसल देवी मांडप का रहने वाला बताया जा रहा है।