राँची//जग्गरनाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक हवाई नगर के रास्ते पर हिन्दू जागरण मंच के हटिया चार्ज और उनके साथियों ने 15 से 20 की संख्या में गोवंश पकड़ा।

Rate this post


राँची//जग्गरनाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक हवाई नगर के रास्ते पर हिंदू जागरण मंच के हटिया प्रभार और उनके सहयोगियों ने 15 से 20 की संख्या में गोवंश सीखा। मिली जानकारी के अनुसार हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग बिरसा चौक से हवाई नगर के रास्ते गोवंश के तस्कर ले जा रहे हैं।

राँची//जग्गरनाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक हवाई नगर के रास्ते पर हिन्दू जागरण मंच के हटिया चार्ज और उनके साथियों ने 15 से 20 की संख्या में गोवंश पकड़ा।

सूचना ही मिले सुजीत सिंह ने इसकी सूचना हटिया हिन्दू जागरण मंच को दी। तो वही हिंदू युवा वाहिनी के आशुतोष ने बताया कि आसपास के गांवों में 15 की संख्या में पहुंचे हैं! शिकायत का कहना है कि हमें गायों को दे दिया जाए हम गौ सेवा करेंगे, सूचना के अनुसार जगन्नाथपुर थाना प्रभार पर आ गए हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रमाण को गोवंश सेवा करने का मौका मिलता है या नहीं!

Leave a Comment