खूंटी में पीएलएफआई के दो सदस्य गिरफ्तार | रांची न्यूज

Rate this post



खूंटी में पीएलएफआई के दो सदस्य गिरफ्तार | रांची न्यूज

रांची : तोरपा थाना क्षेत्र के तहत 19 मई को अर्थ मूवर जलाने के आरोप में खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो सदस्यों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बिनोद कुमार और एक नाबालिग हैं. उमेश गोप. इनके पास से सात कारतूस, दो मोबाइल व पीएलएफआई के पर्चे व रसीदें मिली हैं। खूंटी एसपी अमन कुमार ने शुक्रवार को कहा टोपरा पी.एस आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 435 और 379 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि बिनोद कामदारा थाना क्षेत्र में दर्ज दो मामलों में आरोपी है. न्यूज नेटवर्क



Leave a Comment