रेलवे ईस्ट सेंट्रल रीजन मैं अग्निपथ योजना का विरोध होने के कारण रेलवे को बहुत क्षति हुई है। रविवार को भी हावड़ा सियालदह और भी अनेक जगहों से 33 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। वही सोमवार को भी एहतियातन 18 ट्रेनें जो धनबाद ,गोमो से होकर गुजरेंगे, उन को रद्द कर दिया गया। अग्निपथ योजना के विरोध में धनबाद के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है । अग्निपथ आंदोलन करने वालों के द्वारा सोमवार को भारत बंद की घोषणा के साथ अतियातन सभी जगहों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। इन सभी ट्रेनों की सूचना रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
साथ ही साथ कुछ ट्रेनों को समय परिवर्तित करके खोला जाएगा ।जिसमें 12371 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस हावड़ा से शाम 5:00 बजे खुलेगी । 13151 कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस कोलकाता से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी । 13025 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस हावड़ा से शाम 2:35 पर खुलेगी। और सियालदह जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस शाम को 4:00 बजे खुलेगी।