
ITI dhanbad| धनबाद में बहुत सारे प्राइवेट आईटीआई और गवर्नमेंट आईटीआई संस्थान है। जो यहां के बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करती है। यह कॉलेज एन सी वी टी के अंतर्गत एन एस क्यू एफ लेवल की तैयारी करवाती है। आईटीआई कॉलेज एंप्लॉयमेंट बेस्ट वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाती है, जो कि स्किल डेवलपमेंट मिशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है ।इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की इंडस्ट्रियल ट्रेड जो कि सरकारी और गैर सरकारी मशीनरी को चलाने के लिए जरूरत हो उस को बढ़ावा देती है।
आईटीआई ट्रेनिंग के कुछ लाभ-ITI dhanbad
आईटीआई ट्रेनिंग करने से आज के युवाओं को गवर्नमेंट सेक्टर जैसे रेलवे, नेवी, एयर फोर्स, इरिगेशन, इत्यादि में टेक्निकली सुदृढ़ बनाता है।
इतना ही नहीं आईटीआई करने वाले छात्र और छात्राएं का भेल, डिफेंस फैक्ट्री, हॉलसेल गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी जैसे बहुत सारे कंपनियों में उनका बहुत आसानी से प्लेसमेंट हो जाता है।
इतना ही नहीं आईटीआई करने वाले छात्र और छात्राएं स्वरोजगार करने में भी सक्षम होते हैं।
सिद्धार्थ प्राइवेट आईटीआई,धनबाद-ITI dhanbad
यह, संस्थान 27 जुलाई 2012 से अपनी सेवाएं धनबाद में प्रदान कर रहा है। यहां पर आप इलेक्ट्रीशियन ट्रेड, फिटर ,वेल्डर इत्यादि की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां के अनुभवी शिक्षक अपने छात्रों को बहुत ही सरलता और सुगमता से अच्छी आईटीआई की पढ़ाई कर आते हैं ताकि छात्र छात्राओं को अच्छे से समझ में आए । यह कॉलेज एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज है।यह एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट है लेकिन फिर भी बहुत मशहूर है धनबाद में .यहाँ पर प्लेसमेंट की फैसिलिटी भी बहुत अची है और यहाँ पर अच्छी अछी कंपनिया आती है जो स्तुदेंत्सको अच्छे पैकेज में जॉब पर रख लेती है .
पता :- पी. ओ. बी.पोलितेक्ट्निक धनबाद
कॉल :- 9334001189
E-mail:
siddharthajankalyantrust@yahoo.in
Website:
http://www.siddharthaitc.com
गवर्नमेंट आईटीआई, धनबाद
यह आईटीआई संस्थान 1 जनवरी 1969 को धनबाद में स्थापित किया गया, यह संस्थान भी एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान हैI यहां पर आप कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल ,इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ,फिटर, इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटिनेस, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक इत्यादि बहुत सारी कोर्सेज जोकि आईटीआई के अंतर्गत आती है , उनकी पढ़ाई कर सकते है I यह धनबाद का एक बहुत हिमाशुर सरकारी आईटीआई कॉलेज है जिस्मेजाने के लिए बच्चो की ख्वाहिश होती है, यहाँ पर एडमिशन के लिए एग्जाम लिया जाता है और इसकी कतोफ्फ़ भिबहुत ज्यादा जाती है
पता :- NEAR GOVT. POLYTECHNIC RD,JAY PRKASH NAGAR, JHARUDIH,
गवर्नमेंट आईटीआई संस्थान, बाघमारा
यह संस्थान 1 जनवरी 2016 से कार्यरत है यह भी एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त एक संस्थान है I जोकि इलेक्ट्रीशियन, फिटर ,डीजल मैकेनिक ,वेल्डर इत्यादि आईटीआई के कोर्स करवाती है यहां के शिक्षक गण बहुत ही अनुभवी हैं।
यहां छात्र छात्राओं को आईटीआई की पढ़ाई बहुत ही बेहतरीन तरीके से कराई जाती है, ताकि जब वो इंडस्ट्री में जाए तो उन्हें अपने आप को स्थापित करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। यह आईटीआई बाघमारा का एक बहुत ही मशुर आईटीआई कॉलेज है और यहाँ पर प्लेसमेंट की फैसिलिटी बहुत ही अची है
पता:- R988+RXP, Babua Kalan, baghmara,dhanbad
Jharkhand 828104
के.के. आईटीआई,धनबाद
केके आईटीआई भी एक महत्वपूर्ण संस्थान है, यहां के छात्र छात्राओं को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का कोर्स करवाने के लिए यहां पर बहुत सारी सुविधाएं हैं, जैसे लाइब्रेरी ,लैब I यहां के बच्चों को प्रैक्टिस करने के लिए लैब इत्यादि की सुविधा दी गई हैI यहां पर भी फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक इत्यादि बहुत सारी ट्रेड की पढ़ाई कराई जाती है I यहां के शिक्षक बहुत ही अनुभवी हैं , वे अपने कार्य को करने में बहुत ही कुशल है।यहाँ पर भी बहुत सारी सुविधाए है जिससे स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल क्नोव्ल्व्दगे लेने में बहु मदद मिलती है. ITI colleges in Dhanbad
पता:-FOREST COLONY, DHANBAD
CALL:- 0326-2313277
Also read this:–> https://dhanbadonline.com/degree-colleges-in-dhanbad/
1 thought on “ITI dhanbad | धनबाद में प्रमुख सरकारी और प्राइवेट आईटीआई संस्थान-Most important information”